भोपालगढ़ शहर में चल रही जय अमन पब्लिक स्कूल को एज्युकेशन आइकन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक मुकेश टोगस ने बताया कि जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के तत्वावधान में एस एम फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष कमल शर्मा,कर्नल पी.के.आर.महर्षि व आईएएस मनोज कुमार शर्मा,एसीपी आलोक कुमार गौतम,डॉक्टर बनवारी नाटिया द्वारा जय अमन पब्लिक स्कूल को एज्युकेशन आइकन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।स्कूल को सम्मानित होने पर उपखंड अधिकारी नानगा राम चौधरी,डिप्टी नगेंद्र कुमार टोगस गंगाराम चौधरी,तहसीलदार ललित चारण, सीबीईओ अलफूराम टाक, गोरधनराम जाखङ,रामलाल जाखङ,ओमप्रकाश शर्मा, किशोर सारण,सुखदेव गोदारा,महिपाल ग्वाला,हरेंद्र ग्वाला सहित प्रशासनिक अधिकारीगणो व ग्रामीणों ने बधाई दी।