– ग्रामीण पुलिस की भोपालगढ़ टीम ने प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी. की अगुवाई में की कार्रवाई
नारद भोपालगढ़। ग्रामीण पुलिस की भोपालगढ़ टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर 110 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। एसपी (जोधपुर रूरल) धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के बीच भोपालगढ़ एसएचओ प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी. को गोपनीय सूचना मिली कि भोपालगढ़ के हिंगोली निवासी ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र धन्नाराम अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी करता है। अभी वो अपनी कार में डोडा पोस्त भरकर खुद के घर पहुंचा है। पुख्ता जानकारी के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस की अगुवाई में भोपालगढ़ पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर घर व कार की तलाशी ली, तो कार में अवैध डोडा-पोस्त के कुल 6 कट्टों में रखा 110 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस टीम में एएसआई महीपाल, कांस्टेबल अशोक, महीपाल, महीपाल हरेंद्र, दिलीप, कैलाश व चालक महेंद्र भी शामिल रहे। वहीं कार्रवाई में एसआई गिरधारीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।