भोपालगढ़
रामनवमी पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को देवासी समाज भवन में कबीर आश्रम रजलानी के संत भजनदास महाराज के सान्निध्य में बैठक हुई।
खंड कार्यवाह रामनिवास भाटी, भाकरराम देवासी व मेघाराम राईका की उपस्थिति में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला संयोजक बनवारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में आगामी रामनवमी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए रामनवमी सेवा समिति की कार्यकारिणी का गठन िकया गया इसमें सर्वसम्मति से मनोज जाखड़ को अध्यक्ष, जयकिशन सारण, किशन सोनी, श्याम सोलंकी एवं कैलाश प्रजापत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामदेव मेघवाल, भैराराम भाटी, रमेश आचार्य एवं रामविलास गोदारा को उपाध्यक्ष, मंगलाराम दायमा एवं विष्णु सोनी को परामर्शदाता, अभिषेक भार्गव को महामंत्री, सुदर्शन दाधीच को कोषाध्यक्ष, निर्मल मेहता, हेमसिंह सोलंकी एवम कैलाश चोटिया को मीडिया प्रमुख, प्रेम सोलंकी, अभिषेक सेवग एवं मुकेश देवासी को प्रचार प्रमुख, बुधाराम देवासी, रामदयाल देवड़ा, मनोहर सेजू को झांकी प्रमुख का दायित्व दिया गया।