नारद भोपालगढ़। भगवान शिव की आराधना के सावन मास का तीसरा सोमवार कस्बे सहित क्षेत्र भर में श्रद्घापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब स्थित शिम्भेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त ने पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान भोलेनाथ को रिझाने के जतन किये। वहीं क्षेत्र के ओस्तरां रोड़ पर झीलर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में महंत नागाबाबा लालपुरी महाराज के सानिध्य में भी रुद्राभिषेक किया गया। वही कुम्भारा धूणा पर महंत बुधनाथ महाराज, उत्तराधिकारी पवननाथ महाराज के सानिध्य में भी श्रद्धालुओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान महंत नागा बाबा लालपुरी महाराज, लिछु महाराज, गायक कलाकार नरसिंह खोत, आशु राम कच्छावाह, सज्जन सैनी धोरू, मनोहर परिहार, किशोर सहित कई शिव भक्त मौजूद थे।