नारद भोपालगढ़। शिक्षक प्रशिक्षण शिविर द्वितीय चरण के तीसरे दिन प्रशिक्षण स्थल महात्मा गाँधी विद्यालय भादवों की ढाणी भोपालगढ़ में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर द्वितीय चरण के तीसरे दिन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा व आर पी भागीरथ कड़वासरा ने निरीक्षण कर शिक्षक प्रशिक्षण व प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीबीईओ मनोहर लाल मीणा ने शिक्षकों को पुर्ण मनोयोग से निर्धारित समय तक प्रशिक्षण स्थल पर रुक कर केआरपी द्वारा दिये जा रहै प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने विद्यालय में सीखे गये नवाचारों से बच्चों को लाभान्वित करने की अपील की। आरपी भागीरथ कड़वासरा ने बताया कि निर्धारित माड्यूल अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर नवीन नवाचार सीखकर जायें व अपने विद्यालय में शिक्षण का स्तर नवीन गतिविधियों से आन्नददायी बनाकर शिक्षण की विधाओं का प्रयोग अपने विद्यालय में करने की सीख दी।
दक्ष प्रशिक्षक ओम प्रकाश मेहरा ने बुनियादी साक्षरता अंग्रेजी भाषा के बारे में नवीन नवाचारों से शिक्षकों को अवगत करवाया। दक्ष प्रशिक्षक भागीरथ देवडा ने पुस्तकालय का उपयोग बुनियादी संख्या ज्ञान के घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षक प्रेमाराम सैनी व श्यामलाल भारी ने भी माॅड्युल के अनुसार प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण से शिक्षक अपने ज्ञान में वृद्धि करते हुए अपने द्वारा विद्यालय में की जा रही नवीन विधाओं से प्रशिक्षण में अवगत करवाया। शिक्षक रामविलास प्रजापत द्वारा अपने विद्यालय में किये गये नवाचारों का प्रदर्शन प्रशिक्षण शिविर में कर शिक्षकों को नवीन विधाओं से परिचित करवाया। इस प्रकार शिक्षक पारस्परिक ज्ञान का आदान प्रदान कर रहै हैं जिससे ये प्रशिक्षण बहुत ही सफल व उपयोगी साबित हो रहै हैं।