नारद भोपालगढ़। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का 10 अगस्त से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।10 अगस्त को भोपालगढ़ में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व प्रधान शांति जाखड़ की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया जाएगा। प्रोग्रामर प्रेमसुख चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में पहले चरण के तहत 7685 लोगों को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल वितरण किए जाएंगे। सबसे पहले इस योजना में महिलाओ और बालिकाओ को लाभ प्राप्त होगा।
इसके अलावा कॉलेज और 9 से 12 तक की बालिकाओ या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिका भी इस योजना के लिए पात्र है।योजना में विधवा ,एकल नारी की पैंशन प्राप्त करने वाली महिलाओ को भी पात्र माना जाता है। इस योजना के तहत नरेगा में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले और 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिलाओ को भी इस योजना का पात्र माना जाता है। जिला कलेक्टर की मौजूदगी में वीसी में भोपालगढ़ क्षेत्र के तहत पंचायत प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़, रामकिशोर चौधरी, रामपाल भाटी, प्रोग्रामर प्रेमसुख चौधरी, सहीराम चौकीदार,रामकंवरी सैनी, चंदन सोलंकी, शकील,रामकिशोर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Bhopalgarh The wait for free mobile is over, distribution will start from August 10