- बिजली घर के सामने व आदर्श विद्या मंदिर के सामने भी सड़कें पानी से लबालब
- सड़क पर गड्ढों की भरमार, गिरकर चोटिल हो रहे दुपहिया वाहन चालक
नारद न्यूज. भोपालगढ़
भोपालगढ़ सहित उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को हुई मूसलाधार व तेज बारिश के कारण किसानों की फसलों को तो राहत मिली, परंतु कस्बे के बिजलीघर चौराहे से बिजली घर पहुंचने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली घर रास्ते पर 4 से 5 फुट पानी जमा होने के रास्ते पर बने मकानों में पानी घुस जाता है एवम बिजली घर में किसानो एवम ग्रामीणों के कई कार्य होते है उन कार्य को करवाने जब बिजली घर जाते है तो रास्ते पर 10 से अधिक लोग गिरने के कारण चोटिल होते हैं, जिन्हें अस्पताल जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है। ऐसा ही आज एक किसान के साथ हुआ वो अपना ट्रैक्टर से बिजली घर से ट्रांसफार्मर लेकर आ रहा था रास्ते में पानी एकत्रित होने एवम गहरा गड्ढा होने के कारण ट्रैक्टर एक तरफ से ऊपर हो गया और पलटी खाने लगा। किसान ने कूद कर अपनी जान बचाई गई।इस रास्ते का पिछले काफी दिनों से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था लेकिन बीच में रोक दिया एवम किसी कारण वश कार्य वापस शुरू नहीं होने से आमजन को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जगह-जगह तालाब सी नजर आ रही सड़कें
आदर्श विद्या मंदिर के सामने भी पिछले दो-तीन महीनों से विद्यालय के सामने समुद्र जैसा हाल बना हुआ है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याओं से सामना करने के बाद विद्यालय जाना पड़ता है। विद्यालय के प्रबंधन समिति एवम शिक्षको की ओर से कई बार उपखंड अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी ,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को इस समस्या के बारे में अवगत करवा दिया ,लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान नहीं हुआ।विद्यार्थी व आमजन को इस रास्ते पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे के सभी प्रमुख रास्तों की हालत दयनीय
इतना ही यह रास्ता भोपालगढ़ से कड़वासड़ा की ढाणी गोटन ,मेड़ता व भोपालगढ़ से खारिया खंगार जाने वाले प्रमुख रास्ता है। इस रास्ते पर गंदगी ज्यादा होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि आदर्श रोड पर यदि नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो विद्यार्थियों को सड़क पर बैठाकर रास्ता जाम किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगरपालिका व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। विद्यार्थियों को स्कूल आते समय गंदगी से सामना करना पड़ता है और कई बार विद्यार्थी ज्यादा पानी के अंदर गिर जाते हैं जिससे उनको चोटे भी आई है। मजबूरन हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।
पालिका प्रशासन ने शुरू की सफाई व्यवस्था
वहीं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर के सामने गंदगी को मिटाने के लिए पाइप लाइन डालने की व्यवस्था शुरू कर दी है।बरसात के कारण कार्य को गति नही मिल रही है।कार्य जल्द ही पूरा करके ग्रामीणों व विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिजली घर चौराहे वाले रोड पर कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डाला जा रहे हैं, जिसके कारण काम अटका हुआ है ,जल्द ही इसका समाधान कर सड़क का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]