– बीकानेर जय नारायण व्यास कॉलोनी में गुरुवार देर रात की घटना
– परिजनों ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना
नारद बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देेने वाली घटना सामने आई। जहां, एक चाय की दुकान पर आपसी कहासुनी के बाद हुए झगड़े में गुस्साए युवकों ने एक लड़के पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शुक्रवार को मोर्चरी के बाहर धरना देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।
दरअसल, बीकानेर जय नारायण व्यास कॉलोनी गोल मार्केट स्थित वंडरपुरी टी शॉप पर कुछ युवक चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाहर से एक युवक व उसके कुछ साथी यहां पहुंचते हैं। इनमें आपस में कहासुनी होने लगी, तो आपसी मारपीट में एक युवक के चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे वहां हर तरफ खून ही खून फैल गया। इस घटनाक्रम के वीडियो फुटेज से पता चला कि बाहर से मुंह बांधकर वहां पहुंचा एक युवक चाय की दुकान में बैठे युवक को बाहर ले जाना चाहता था, लेकिन उसके साथ नहीं जाने पर कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद कुछ और युवक दुकान में घुसे और इन सबमें झगड़ा-मारपीट होने लगी। इसमें नकाब पहने युवक के चाकू लगा और वो कुछ ही पल में जमीन पर गिरता नजर आता है। वहीं सुभाषपुरा निवासी प्रियांशु नामक युवक, जिसने बीच-बचाव की कोशिश की थी, वो भी घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छाती, गर्दन पर चाकू के प्राणघातक वार
पुलिस सूत्रों के अनुसार चाय की दुकान पर हुए झगड़े में गंगाशहर निवासी यश ओझा पर चाकू से हमला किया गया था। इससे उसकी छाती और गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंची थी। इसी वजह से वह कुछ ही पल में जमीन पर गिर पड़ा और संभवतया ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान कर ली। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।



घटना की जानकारी मिली, तो एसपी भी पहुंची हॉस्पिटल
देर रात हुई घटना के बारे में जानकारी मिलने पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी पीबीएम हॉस्पिटल पहुंची। वहां ट्रोमा सेंटर्स में डॉक्टर्स की टीम ने युवक की जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जान नहीं बच पाई। उधर, कुछ ही देर में घटना की जानकारी पूरे शहर में फैल गई। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर पहुंचे और वहीं धरना देकर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
#Bikaner #Argument at the tea shop turned into a fight, a young man died due to knife attack #Live Murder #Murder in Bikaner #A young man was killed in a quarrel at a tea shop, video footage of the incident surfaced