नारद भोपालगढ़। भाजपा अनुसूचित मोर्चा जोधपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष रामलाल मेघवाल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री अरूणसिंह से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संगठनात्मक चर्चा की और “नहीं सहेगा राजस्थान” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार के फेल कार्ड हर गांव घर तक पहुंचाने व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मोदी सरकार द्वारा बनाए गए पंचतीर्थ को अनूसूचित बस्तीओ में जाकर बताएं। इस दौरान भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष रामविलास जलवानिया, विकास सेंवर, रामनिवास सेंवर, छोटाराम सेंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।