ओसियां। “नहीं सहेगा राजस्थान अभियान” के तहत आगामी एक अगस्त को जयपुर में होने वाले महाघेराव कार्यक्रम की रूपरेखा व आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर के प्रदेश महामंत्री व जोधपुर संभाग प्रभारी जगवीर छाबा के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ओसियां विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सम्भाग प्रभारी छाबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया एवं राजस्थान में प्रत्येक वर्ग पर हो रहे अत्याचार व सरकार की नाकामियों को लेकर के कार्यकर्ताओं की शिकायत भी सुनी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर, जोधपुर उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला, पूर्व प्रधान ज्योति जाणी, जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह भेड़, मण्डल अध्यक्ष हनुमान सोनी, दिलीप सोनी, मूलसिंह राजपुरोहित सहित अनेको वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]