– भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को तन्मयता से सुना।
नारद बोरुन्दा। निकटवर्ती पटेल नगर ग्राम पंचायत के बुथ संख्या 192 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को “मन की बात”103 वें कार्यक्रम में एकत्रित होकर तन्मयता से यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के साथ ही सेवा सप्ताह के तहत वृक्षारोपण करवाने का निर्णय लिया है।
शक्ति केन्द्र पटेल नगर संयोजक रामप्रकाश खोजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी बिलाड़ा देहात उत्तर मंडल के महामंत्री प्रवीण सोनी, शक्ति केन्द्र पटेल नगर के प्रभारी गंगाराम मेघवाल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भैराराम पटेल, बूथ अध्यक्ष ओगड़ राम पटेल, बूथ उपाध्यक्ष माणक राम मावर, रामलाल पटेल, राधेश्याम वैष्णव, हाथीराम मेघवाल, छोटाराम मेघवाल, शिवलाल मानणीया, रामअवतार शर्मा, भंवरलाल पटेल, घनश्याम परिहार, शिवलाल पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।