नारद तिंवरी। पंचायती राज उपचुनाव-2023 के तहत सोमवार को तिंवरी ग्राम पंचायत के उप सरपंच पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा के युवा नेता संतोष कुमार सेवग 2 मतों से विजयी रहे। इस उप चुनाव के लिए 22 वार्ड पंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विजयी उम्मीदवार सेवग को 9 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी
रशीदा बानो को 7 वोट मिले। वहीं, अन्य प्रत्याशियों में सुरेश कुमार सेन को 4 तथा घनश्याम मेघवाल को 2 वोट मिले। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तिंवरी में वार्ड संख्या 1 के वार्डपंच और उपसरपंच बद्रीराम मेघवाल का निधन हो जाने से वार्डपंच का पद रिक्त होने के साथ ही उपसरपंच का पद भी रिक्त हो गया था। संतोष शर्मा के उप सरपंच निर्वाचित होने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
