– झरना भाकर भूतेश्वर महादेव मंदिर दर्शन
नारद बोरुंदा। सेवा भारती खंड पीपाड़ के संघ कार्यकर्ताओं ने देवदर्शन व पौधरोपण कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती चौकड़ी कला स्थित झरना भाकर भूतेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर 21 छायादार व फलदार पौधे लगाकर देशभक्ति का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति प्रभुदयाल शर्मा संघ के वरिष्ठ ओमप्रकाश लक्ष्कार, दुर्गाराम सुथार, भानाराम देवासी, पदमसिंह नरूका, लक्ष्मण मेघवाल, भंवरलाल गहलोत, संत नंदेश्वर महाराज व गणेश दाधीच सहित करीब 50 लोगों ने एक बोरुंदा से बस के माध्यम से चौकड़ी कला स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर झरना भाकर पर पहुंचकर भूतेश्वर महादेव के दर्शन कर विभिन्न प्रजातियों के 21 छायादार व फलदार पौधे लगाकर वृक्षों के संरक्षण व राष्ट्र भावना देशभक्ति की भावना का संकल्प दोहराया इस कार्य में प्रमुख सहयोग मालीराम प्रभु दयाल शर्मा, कैलाश बियानी मामा, पेराडाईज विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र टाक व महेश सोनी दुलीचंद सोनी ने किया।