41 C
Jodhpur

बॉक्स लंगड़ी एशियाई खेल मे आदिल का राष्ट्रीय टीम मे चयन

spot_img

Published:

– ग्रामीणों ने किया स्वागत, 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नेपाल में आयोजित गेम मे लेगा हिस्सा

नारद ओसियां।

एशियाई गेम बॉक्स लंगड़ी खेल में भारत की राष्ट्रीय टीम में कस्बे के खिलाड़ी का चयन होने पर ग्रामवासियों ने स्वागत करते हुए बधाई दी। श्री सच्चियाय स्पोर्ट एकेडमी का खिलाड़ी मोहम्मद आदिल का एशियाई खेल में चयन होने पर सरपंच संतोष कंवर भाटी के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए बधाई दी। एकेडमी के निदेशक पुष्पेन्द्र चौधरी ने बताया कि श्री सच्चियाय स्पोर्ट्स एकेडमी 2018 से ओसिया के क्षेत्र में खेल जगत में छात्रों को सेवाएं का कार्य कर रही है। इससे पूर्व कबड्डी में 5 खिलाडियो के एशियाई प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया। गत वर्ष बाक्स लंगडी में खिलाड़ी निखिल चौधरी ने नेतृत्व किया। इस वर्ष 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नेपाल में आयोजित होने वाली बाक्स लंगड़ी एशियाई खेल प्रतियोगिता में ओसियां के आदिल भाग लेने जायेंगा। इस दौरान सरपंच संतोष कंवर भाटी, पूर्व सरपंच भगवानदास राठी, पूर्व सरपंच श्यामलाल ओझा, बालाजी छात्रावास के संचालक बुधारामजी जांगु, अशोक सिंह भाटी, इंजिनियर मोहम्मद हारून, अभिषेक सिंह, रज्जाक ठेकेदार, शैतानसिंह राजपुरोहित, यूनुस गौरी, यूसुफ खान, बाबू खान, उमराव सिंह, मजीद खान छोटूसिंह, कोच देवीलाल जीनगर, कोच दीपक जान्दू (राजस्थान ऑफिशियल) सहित कई लोगो ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img