जोधपुर। आजादी का अमृत महोत्सव की चल रही गूंज के तहत बीएसएफ राजस्थान ने लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और लोगों को तिरंगे को घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जोधपुर में एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इसी तरह सरहद पर वीरों की धरती के रूप में पहचाने जाने वाली माटी पर इस तिरंगे को सलामी देने का अलग ढंग से आयोजन किया गया। रेतीले धोरों पर बीएसएफ के जवान तिरंगे की शान बढ़ाते हुए लोगाें के दिलों में इसके जज्बे को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते नजर आए।
#BSF’s walkathon in #Jodhpur, salute to the #tricolor on the #border