33 C
Jodhpur

सेवा की पर्याय संस्था भारत विकास परिषद् : 61वें स्थापना दिवस पर तुलसी के 400 पौधे भी वितरित

spot_img

Published:

जोधपुर। शहर के तकरीबन हर इलाके में हर तबके की सेवा में जुटे रहकर सेवा की पर्याय कहलाने वाली संस्था भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा यहां 61 वर्ष की हो गई। इस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यों के साथ-साथ आचार्य अभय दास महाराज की भागवत कथा के दौरान तुलसी के 400 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर महाराज ने तुलसी के महता बताते हुए कहा की हर घर में तुलसी की पूजा होनी चाहिए, यह हमारे हिंदू धर्म की संस्कृति में है। इस संदर्भ में भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा भागवत के दौरान तुलसी पौधों का वितरण किया जाता है बहुत ही पुण्य का और एक सराहनीय कार्य है। परिषद के सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा, शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री घनश्याम ओझा तथा श्याम सुंदर धूत द्वारा महाराज श्री को तुलसी का पौधा भेट किया गया। तुलसी पौधा वितरण के दौरान उपाध्यक्ष सीताराम राठी, किशन दास बिरला, घनश्याम ओझा, कानमल बाहेती, श्रीमती स्वाती जैसलमेरीया, श्रीमती रक्षाराज भूतड़ा, कमलेश सांगर, श्याम सुंदर धूत, कैलाश नारायण राठी और एसपी सिंह ने सहयोग किया।
वही, भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा ने रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर चौपासनी रोड में स्वेच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। 56 महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने रक्त का दान किया। प्रत्येक रक्तदाता को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया। कैंप में सहयोग हेतु हरि माहेश्वरी, श्याम केला, किशन दास बिरला, कैंप संयोजक कैलाश नारायण राठी, सीताराम राठी व सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने अपनी सेवाएं दी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img