जोधपुर। जिले के लोहावट थानान्तर्गत जालोड़ा निवासी से बैंक अधिकारी बनकर ठग ने खाते में पैन नंबर अपडेट करने के नाम पर 11 हजार 333 रुपए की ठगी कर ली। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी गई राशि वापस पीड़ित को दिलवा दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि परिवादी अशोक को ठग बैंक अधिकारी बन बैंक खाते में पैन काॅर्ड अपडेट करने को लेकर एक लिंक भेजा। परिवादी ने लिंक पर क्लिक किया तो उसने 11,333 रूपये गंवा दिये। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सैल द्वारा पूर्ण राशि परिवादी को रिफण्ड करवाने में सफलता प्राप्त की हैं।
हुआ यूं कि परिवाद मिलते ही हरजीराम, उप अधीक्षक पुलिस, साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व दयालसिंह कानिस्टेबल ने संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ठगी गई राशि होल्ड करवाने में महत्ती भूमिका निभाई।
ठगी हो तो ऐसे करे कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार होने पर 1930 पर काॅल करके या cybercrime.gov.in पर लाॅगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

[bsa_pro_ad_space id=2]