– भोपालगढ़ में 6 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़कें
नारद भोपालगढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कों का शिलान्यास सोमवार को पंचायत समिति परिसर के वी सी रूम में वीसी के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, प्रधान शांति जाखड़, जिला परिषद सदस्य मुन्नीदेवी गोदारा, भंवरलाल जलवानिया व कांग्रेसी नेता अरुण बलाई मौजूद थे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धर्मा राम चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भंवरिया नगर सुरपुरा खुर्द में 3 किलोमीटर की सड़क 1 करोड़ 5 लाख रुपए, पाबूनगर नाड्सर में 4 किलोमीटर की सड़क 1 करोड़ 40 लाख रुपए, विष्णु नगर मलार में 4 किलोमीटर 1 करोड़ 40 लाख रुपए, सुखदेव नगर बागोरिया में 5 किलोमीटर सड़क 1 करोड़ 75 लाख रुपए व दयालु नगर बागोरिया में 3 किलोमीटर की सड़क 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत का शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
इस दौरान वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम पंचायत समिति में वीसी के माध्यम से हुआ। पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,प्रधान शांति जाखड़,जिला परिषद सदस्य मुन्नी देवी गोदारा,कांग्रेस नेता भंवरलाल जलवानिया, कांग्रेसी नेता अरुण बलाई, विकास अधिकारी शिवदान सिंह मेघवाल,नायब तहसीलदार राधिका चौधरी,पंचायत समिति सदस्य शिवराम बांता,भेरू लाल देवड़ा,रामनिवास पांगा किशोर, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल पारासरिया सहित क्षेत्र के कई नेता व कार्यक्रम मौजुद थे।