नारद भोपालगढ़। हेल्थ वेलनेस केंद्र-उप स्वास्थ्य केंद्र आसंडा और लवारी का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 41–41 लाख रुपये की लागत का पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अनुशंसा पर किया गया। बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि गहलोत ने भोपालगढ़ में चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के लिए 82 लाख रुपए की कीमत के दो भवन का वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में भोपालगढ़ प्रधान शांति जाखड़ ने कहा कि गहलोत ने भोपालगढ़ में विकास के कार्य में कोई कमी नहीं रखी है। जो भी भोपालगढ़ के लिए मांगा वो गहलोत ने दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार राधिका चौधरी, बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी, राम निवास गोदारा, महिपाल ग्वाला, हेमसिंह सोलंकी सहित कई जने मौजूद थे।