– भोपालगढ़ उपखंड के रिटर्निंग अधिकारी, डिप्टी, थानाधिकारी तथा ब्लॉक के अधिकारियों की ली बैठक
भोपालगढ़। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव के साथ संयुक्त रूप से भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विधानसभा चुनाव की आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्रीय रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेक्टर ऑफिसरों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बुधवार को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में मतदान केंद्रों एवम संवेदनशील केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को आधिकाधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने एवम संवेदनशील केंद्रों पर एलर्ट रहकर मतदान कराने के निर्देश दिए।
भोपालगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी तथा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जाने के दौरान समुचित व्यवस्थाएं करते हुए नियमों की पूरी पालना करने के निर्देश दिए।नामांकन के दौरान 5 से अधिक लोगों को 200 मीटर के दायरे में प्रवेश नहीं करने देने के भी सख्त निर्देश दिए। कलक्टर व एसपी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपादित कराने के लिए भी निर्देशित किया। आरओ स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने, रिटर्निंग अधिकारी स्तर से कर्मचारियों की नियुक्ति, सी-विजिल एप एवं सुविधा पोर्टल के उपयोग, चुनाव प्रबंधन प्लान एवं शिकायत निवारण आदि व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।इसके साथ ही बैठक में रिटर्निंग कार्यालय एवं पुलिस विभाग के कार्यों के संबंध में जरूरी समन्वय, प्राथमिकता के साथ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने, विभिन्न शिकायतों के तय समय सीमा में निराकरण, नियमित रूप से चुनाव गतिविधियों की मॉनिटरिंग व समीक्षा, मतदान केन्द्रों के निरीक्षण व भौगोलिक स्थिति की जानकारी, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी व्यवस्थाएं करने, वल्नरेबिलिटी एवं अन्य रिपोर्ट के संधारण सहित वाहनों से हूटर एवं नाम पट्टिका निकलवाने, तमाम तरह के पोस्टर व बैनर हटाने सहित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नानगाराम चौधरी, बावड़ी उपखंड अधिकारी पदमा चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी, तहसीलदार रामेश्वरराम छाबा, विकास अधिकारी हुकमाराम माली,ईओ सुनिल चौधरी,नायब तहसीलदार रामनारायण,नायब तहसीलदार रतन लाल मीणा,भू अभिलेख निरीक्षक किशोर लोढ़ा ,भोपालगढ़ थाना प्रभारी देवकिशन, खेड़ापा थाना प्रभारी ओमप्रकाश जांगू व आसोप थाना प्रभारी किरण कुमार सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारी,महेश चौधरी एवं चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।