35.8 C
Jodhpur

जादूगर के त्रिकाल हैरतअंगेज कारनामे देखने उमड़ रही भीड़

spot_img

Published:

  • जादूगर के रोजाना तीन शो

नारद बोरुंदा। कस्बे के सेंट्रल बैंक के पास मेघ वाटिका मैरिज गार्डन में जादूगर त्रिकाल अपने दो शो के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन कर रहा है। जादूगर त्रिकाल अपने दो शो दोपहर व शाम के माध्यम से पानी बचाने, बच्चों को मोबाइल से दूर रखना मोबाइल के ज्यादा उपयोग के दुष्प्रभाव से बचने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई सामाजिक संदेश दे रहा है। जादूगर त्रिकाल एक से बढ़कर एक करतब दिखाने के चलते लोग हैरत इंगेज में पड़ जाते है। वहीं कई बच्चों को विशेष मैजिक शो के माध्यम से छोटे-छोटे जादू के करतब भी सीखा रहा है। जादूगर त्रिकाल का जादुई मैजिक शो दोपहर 2:00 बजे व शाम को 7:30 बजे से प्रतिदिन आयोजित हो रहा है। मास्टर पिंटू ने बताया कि जादूगर त्रिकाल के शो में करीब आधा दर्जन कलाकार अपने-अपने करतब दिखाते है। वहीं स्कूली बच्चों के लिए प्रातः 10 बजे से एक विशेष मैजिक रियायती शो के माध्यम से बच्चों का भी मनोरंजन कर रहा है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img