नारद तिंवरी। कस्बे में कोरोना काल मे बन्द हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग को लेकर कस्बे के बीजेपी कार्यकर्ता सांसद पीपी चौधरी के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली जाकर मिले ओर तिंवरी रेलवेस्टेशन पर कोरोना काल मे बन्द हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग करते हुए ग्रामीणों द्वारा लिखा ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पूनमचंद दाधीच ने बताया कि रेल मंत्री वैष्णव ने मांगों पर सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति ज्याणी, मंडल अध्यक्ष पूनमंचद दाधिच,गोविंदसिंह राजपुरोहित, उमेदसिंह पीडीयार, दुर्गादास वैष्णव, जेठाराम गहलोत शामिल थे।

#Demand to resume stoppage of trains stopped during Corona period, went to Delhi and gave memorandum to Railway Minister

