35.8 C
Jodhpur

आग से ढाणी व घरेलू सामान जलकर खाक

spot_img

Published:

नारद चामू। क्षेत्र के देवानिया ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम पाबुनगर स्थित भीलों की ढाणी स्थित मांगीलाल भील पुत्र जोगाराम भील की रहवासीय ढाणी में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग से झोपड़ा व उसमें रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।आग की लपटों देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया।आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ा व उसमे रखा सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों ने गरीब परिवार को मुहावजा देने की मांग की। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ब्रजेश कुमार मीणा ने बताया कि आगजनी की सूचना पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाई। आग से निम्न नुकसान हुआ। बाजरी 2 क्विटल, गेहूं 1 क्विटल, मूंग मोठ 20 किलो,राशन का सामान, रोकड़ रु 10 हजार,सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष सेखाला केवल सिंह राठौड़, जगरूप सिंह,भंवर सिंह,अमर सिंह, सरुप सिंह,नेनदास,मांगीलाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img