नारद न्युज रायमलवाड़ा@श्रीकिशन जोशी। आज रायमलवाड़ा ,मतोड़ा व बारा के ग्रामीण परिवार तीर्थ यात्रा पुरी करके अपने गांव पहुंचकर श्रावण मासी पूर्णिमा के दिन रायमलवाड़ा की गिरधर गोपाल गौशाला में गौवंश को लाफसी बनाकर खिलाई तथा दान पुण्य किया। गौसेवक प्रतापराम सुथार ने बताया कि गांव के भक्तगण श्रावण मास में हरिद्वार व रामेश्वर धाम की तीर्थयात्रा करके आये है तथा श्रावणी पूर्णिमा के दिन गौशाला में गायो को गुड़ व लापसी खिलाकर दान पुण्य किया। इस दौरान प्रतापराम सुथार, मांगूसिंह बारां, भंवरसिह केरू, गुलाब सिंह बारा, मनोहर सिंह बारां, मोहन भारती बारा,ओमसिह भाटी रायमलवाड़ा, भैरूसिह बारा , पप्पू सिंह, मदनसिह, चैनाराम मतोड़ा, गंगाराम सियाग बारा, सूरदास बिरलोका, अगर कंवर रायमलवाड़ा, घ़मंडाराम सुथार, मघाराम सुथार, सुखाराम सुथार रायमलवाड़ा, ओमाराम सुथार, वासुदेव, शिवसिंह भाटी, भींयाराम लोहार सहित अनेक गौभक्तों ने गौसेवा में सहयोग किया।