बोरुंदा। जोधपुर कृषि एवं उद्यान विभाग में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की देय सुविधाएं है, जिसके लिए आज ही आवेदन कर लाभान्वित हो सकते है। उद्यान उपनिदेशक जोधपुर डा.जीवनराम भाकर ने कहा की फलदार खेती में बेर, अनार व नवाचार में खजुर की खेती है। बागवानी खेती में उद्यान विभाग में विभिन्न प्रकार अनुदान की देय सुविधाएं है। आज ही आवेदन कर लाभान्वित हो सकते है। डा.भाकर ने बताया कि अभी राजहंस नर्सरी चौपासनी जोधपुर में विभिन्न प्रकार के फलदार के अलावा वांनिकी पौधे सरकारी दर पर उपलब्ध है। आवश्यकता अनुसार क्रय किये जा सकते है। बागवानी खेती भी फसल के साथ साथ खेती आय का एक अच्छा विकल्प है। बागवानी खेती को भी महत्व देना आज की आवश्यकता है। पौधारोपण का अभी उपयुक्त समय है।
नर्सरी प्रभारी ऊंझाकंवर राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार हैं। अच्छी गुणवत्ता एवं अच्छी किस्मों के पौधे तैयार है। कागजी नींबू का प्रति पौधा 15 रूपये, ग्राफ्टेड बेर 25 रूपये, शीशम 10 रूपये, लसोडा़ 15रूपये, आंवला देसी 12 रूपये, नीम 10 रूपये, पपीता 20 और 25 रूपये, करौंदा 12 रूपये, गुलाब 10 रूपये, अमरुद 12 रूपये, जामुन 10 रूपये, बेलपत्र 12 रुपये एवं सजावटी पौधे 10 से लेकर 25 रूपये की प्रति पौंधा दर पर उपलब्ध कराया जा रहा हैं। पहले आओं पहले पाओं के अनुसार पौधै क्रय किये जा सकते है। सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी ने कहा कि बागवानी के लिए खेत की मिट्टी एवं सिचांई जल की जाचं के आधार पर नवीन फलदार बगीचा का चयन किया जा सकता है। वर्तमान में सभी प्रकार के पौध रोपण का उपयुक्त समय है। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अधिक से अधिक पौधरोपण का महत्व है।