35.6 C
Jodhpur

भोपालगढ़ विद्यालय में अभिभावकों के साथ हुई चर्चा, विद्यालय परिसर में लगाए परिंडे

spot_img

Published:

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय बेडो़ की ढाणी गजसिंहपुरा में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का RKSMBK-2 परिणाम की अभिभावको के समक्ष रख कर चर्चा की ग़ई।मुख्य अतिथि हड़मान राम बेडा़ को आमंत्रित किया गया। अध्यापको द्वारा परिणाम के साथ आधार व जनाधार का महत्व ट्रांसपोर्ट वाऊचर, डीबीटी,राजश्री योजना में पात्र लाभार्थियों के आधार सीडेड अकाउंट की जानकारी साझा की ग़ई।इसी के साथ ही गर्मियों के मौसम की शुरुवात के साथ ही विद्यालय में परिंडे लगाओ अभियान का आगाज किया गया। जिसमें अध्यापकों व अभिभावको द्वारा इस नेक कार्य की शुरूआत की ग़ई और विद्यालय परिसर में सरपंच सुरेंद्र बेड़ा की अगुवाई में 11 परिण्डे लगाए गए।प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षिओं की प्यास बुझाई जा सके। इस दौरान अध्यापक मुकेश कुमार सैनी,प्रवीण राजपुरोहित, रामकिशोर सारण, धर्माराम सैनी, मुकेश जलियावडा़,जितेंद्र परिहार, महादेव गोदा ,दीपक भाटी ,वैशाली उपाध्याय ,ईश्वरसिंह के साथ सरपंच सुरेंद्र सिंह बेडा़, सोहनराम, भागीरथबेडा़ वार्डपंच, डा लक्षमण सिंह,सीताराम बेडा़, खेराजराम आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img