नारद लूणी। विधानसभा क्षेत्र लूणी पंचायत समिति के धुंधाड़ा-लूणी मार्ग स्थित दूदिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन व दीवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर देने की घटना को लेकर दूदिया के ग्रामीणो ने विरोध जताकर वाहन चालक व मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की। शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने सरकारी विद्यालय के एक हिस्से को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन की टक्कर से एक कमरे के पत्थर नीचे गिर गए। सुबह जब ग्रामीणो को इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणो ने विरोध जताना आंरभ कर दिया। मौके पर पहुचे लूणी थानाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि अवेध रूप से बजरी का खनन व परिवहन हो रहा हैं। खासकर डंपर चालक तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर आमजन की जान जोखिम मे डाल रहे हैं। थानाधिकारी राजेंद्र चैधरी ने ग्रामीणो से कहा कि यदि कही पर भी अवेध बजरी का परिवहन होता नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे तो पुलिस बगैर किसी दबाव मे आए कार्यवाई करेगी। वही भवन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्रधानाध्यापक महेन्द्रसिंह द्रारा लूणी थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
#Luni #Dudia government school building and wall damaged by dumper collision