अब केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया दिल्ली में प्रोजेक्ट पर बैठक का अपडेट
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने बैठक कर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की थी
जोधपुर। शहर की हार्ट लाइन पर ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए करीब 11 किलोमीटर लंबी मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड को लेकर बैठकों व चर्चाओं का दौर एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है। Gehlot vs Shekhawat राज्य में विधानसभा चुनाव Election आने वाले हैं तो केंद्रीय मंत्री को भी जोधपुर में कोई बड़ा काम अपने खाते से करवाने का एहसास लोगों को करवाना है। बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की थी। अब मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत Gajendra Singh Shekhawat ने अपडेट देते हुए बताया है कि प्रोजेक्ट पर नितिन गडकरी Nitin Gadkari से चर्चा हुई है। सूचना है कि भाजपा BJP प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Narendra Modi के प्रस्तावित जोधपुर Jodhpur कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करवा सकती है, जो संभवत: जुलाई अंत या अगस्त के शुरूआत में होगा।

एलिवेटेड रोड को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के बीच खींचतान कई वर्षों तक चली। अब केंद्र सरकार ने इसका सेहरा अपने माथे बांधने का तय कर लिया है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अपने शहर के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीते 29 जून को मुख्यमंत्री निवास पर जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की गई थी। गहलोत ने कहा कि जोधपुर में मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड के निर्माण से शहरवासियों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी। वाहन चालकों को आवागमन में समय की बचत के साथ-साथ यह ऐलिवेटेड रोड शहर के औद्योगिक विकास को गति देगी। बैठक में बताया गया कि लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित यह 10.7 किलोमीटर लम्बी मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड जोधपुर में किशोरबाग से शुरू होकर आखलिया सर्किल तक जाएगा। यह ऐलिवेटेड रोड कृषि उपज मंडी, महामंदिर चौराहे, पावटा चौराहे, सोजती गेट, जालोरी गेट, 5वीं रोड चौराहे एवं बॉम्बे मोटर चौराहे से होकर गुजरेगी। जोधपुर मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड के लिए केन्द्र सरकार को भेजी गई विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट वर्ष 2040 तक की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें आमजन की सुगमता के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कनेक्टीविटी बढ़ाने तथा ट्रैफिक का भार कम करने का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का भी प्रावधान रिपोर्ट में किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मल्टीलेवल ऐलिवेटेड रोड की ड्राफ्ट डीपीआर स्वीकृति हेतु केन्द्र सरकार को प्रेषित की जा चुकी है। सीएम गहलोत ने अधिकारियों को प्रस्ताव की शीघ्र स्वीकृति हेतु यथासंभव प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।

मेरे लिए जनसेवा का सपना साकार होगा : शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गडकरी के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक के बाद कहा है कि यह 10.7 किमी का एक फ्यूचर रेडी प्रोजेक्ट है। जोधपुर का यातायात व्यवस्थित रहे इसके लिए डबल डेकर फ्लाईओवर प्रस्तावित है। मैं इस परियोजना को लेकर अत्यंत उत्साहित हूं, इसका पूरा होना मेरे जनसेवा के एक बड़े सपने का साकार होना होगा।