नारद भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के आसोप कस्बे में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपेट की कार्य प्रणाली की जानकारी देने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें आसोप कस्बे के बूथों पर व सदर बाजार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखंड मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप व आसोप के बुथों पर जिनमें महात्मा गांधी विद्यालय एवं महावीर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में व आसोप कस्बे के सदर बाजार में सुपरवाइजर मदनलाल देवडा व बीएलओ ओम प्रकाश मेहरा कंवरीलाल गोदारा, कैलाश बुडिया, ओम प्रकाश जाखड ,मुन्नालाल जाजडा, ओमाराम डावोला, किशन गोपाल वर्मा ,श्याम लाल मांकड आदि की उपस्थिति में चुनाव विभाग की टीम के साथ ईवीएम व वीवीपेट डैमो व माॅक पोल की कार्यवाही उपस्थित मतदाताओं छात्रों से करवाई गई व मतदाताओं को मतदाताओं कैसे करें व मतदान करना क्यों आवश्यक है इसकी जानकारी चुनाव विभाग की टीम द्वारा सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा दी गई।