35.8 C
Jodhpur

लोक देवता वीर तेजाजी मूर्ति अनावरण समारोह 19 को

spot_img

Published:

नारद बोरुंदा। लोक देवता श्री वीर सत्यवादी वीर तेजाजी की मूर्ति अनावरण का मुख्य दो दिवसीय समारोह 19 सितंबर व 20 सितंबर को होगा। इसको लेकर जाट समाज बोरुंदा ने विभिन्न आवश्यक तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है। वहीं शनिवार को 51 बुजुर्ग व युवाओं ने सुरसुरा से अखंड ज्योत लाने बोरुंदा से रवाना हुए।

बोरुंदा खेड़ा जाट समाज भवन बस स्टैंड के पास में श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति अनावरण महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें 19 सितंबर मंगलवार शाम को 7:30 बजे तेजा गायन व भजन संध्या आयोजित होगी। वहीं मूर्ति अनावरण के दूसरे दिन 20 सितंबर को मूर्ति अनावरण के बाद महाप्रसादी का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में गांधीपति दरियावजी धौलिया खरनाल व संत सानिध्य रमैयादास जी महाराज देवरी धाम होंगे। जाट समाज बोरुंदा के इस विशाल कार्यक्रम को लेकर शनिवार को 51 लोगों का दल बोरुंदा से रवाना होकर सुरसुरा अजमेर गए। जहां से वीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत 19 सितंबर मंगलवार को लेकर आएंगे जहां पर ग्रामीण लोग अखंड ज्योत का गाजों बाजों के साथ स्वागत करेंगे। श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति अदावरण के दो दिवसीय समारोह को लेकर जाट समाज ने निमंत्रण पत्र व पीले चावल बांटकर बोरुंदा सहित आसपास के गांवों में निमंत्रण दे रहे है।

कार्यक्रम को लेकर गोपाराम भंवरिया, ऊंकाराम बाडियार, रामचंद्र भंवरिया, नाथूराम भंवरिया, भोमाराम, माणकराम, भाकरराम भंवरिया, चिमनाराम डांगा, महिपाल बेनीवाल, माधुराम डूडी, शोभाराम भाकर, भंवरलाल पूनिया, शंकरराम ईनाणिया, बाबूलाल भाकर, ग्राम सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रकाश भंवरिया, राजेंद्र भंवरिया, नारायणराम भंवरिया, डूंगरराम, जगदीश राम, गेंदाराम, घनश्याम भंवरिया, महेंद्र डांगा, हनुमान इनाणिया, रामदेव, रामनरेश ईनाणिया, हनुमान भंवरिया व रामनारायण भंवरिया सहित कई जाट समाज के बंधु इस कार्य को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुटे हुए है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img