33 C
Jodhpur

सोलर प्लांट लगाने के नाम पर फूड इंस्पेक्टर के साथ ठगी

spot_img

Published:

जोधपुर। शहर में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को ठग चुके धर्मेंद्र पंवार के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। अब भगत की कोठी एक्सटेंसन में रहने वाले फूड इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने भगत की कोठी थाने में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी होने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाने में दी रिपोर्ट में सुशील नगर न्यू पाली रोड भगत की कोठी निवासी प्रवीण चौधरी ने बताया कि वह फूड इंस्पेक्टर के पद पर आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग के अधीन पदस्थापित है। उसके साथ धर्मेंद्र पंवार, शालिनी पंवार और मुकेश सुथार ने घर की छत पर 5 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने के नाम पर झांसे में लिया। उससे 1.48 लाख रूपये ले लिए गए। राशि देने के बाद कई दिनों तक तीनों ने मटेरियल नहीं होने का बहाना बनाकर सोलर प्लांट लगाने की बात को टालते रहे। जब पैसे वापस मांगे तो उन्होंने फोन तक उठाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं बॉम्बे सोलर के नाम से बॉम्बे मोटर चौराहा पर मैंने ऑफिस पर भी ताला लगा कर भाग गए। हालांकि पूर्व के मुकदमों में पुलिस धर्मेंद पंवार को गिरफ्तार कर चुकी है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img