नारद भोपालगढ़। राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जयपुर में 1 व 2 अगस्त को दो दिवसीय प्रदेशस्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन होगा। इसमें जोधपुर जिले से 100 चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवकरण सैनी ने बताया कि सीएम गहलोत के निर्देश पर शांति एवं अहिंसा निदेशलय के निदेशक मनीष शर्मा के सानिध्य में मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ओडिटोरियम में गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी का सम्मेलन होगा। जिले के 16 ही उपखंडों से कुल 30 महिलाएं, 30 युवा तथा 40 अन्य वर्ग के व्यक्तियों की भागीदारी रहेगी। संयोजक शिवकरण सैनी ने बताया कि जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित इस दो दिवसीय गांधी दर्शन सम्मेलन में उपखंड स्तर पर गठित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ समिति के संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।