– शैक्षणिक व सह शैक्षणिक कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा
नारद बोरुंदा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधा दर्जन से अधिक रिक्त पदों के चलते विद्यालय की शैक्षणिक व शहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। गांव के कहीं अग्रणी ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य एक, अनिवार्य हिंदी व्याख्याता एक, पुस्तकालय अध्यक्ष एक, लेवल प्रथम शिक्षक एक, कनिष्ठ सहायक 1 तथा चतुर्थ श्रेणी के 2 कर्मचारियों सहित कुल 7 रिक्त पदों के चलते विद्यालय की शैक्षणिक व शहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार एक और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी और बालिका विद्यालय में ही आधा दर्जन से अधिक रिक्त पद होने के चलते बालिका शिक्षा को लेकर जो सरकार दावे और वादे कर रही है जो खोखले साबित हो रहे है।