– घरवाले ऊपर सोते रहे नीचे चोर चोर चोरी कर ले गए करीब 12 से 15 तौला सोना करीब तीन किलो चांदी चोरी
नारद बोरुंदा। बोरुंदा थाना क्षेत्र के मादलिया गांव में रविवार बीती रात्रि को अज्ञात 4-5 चोरों ने दो घरों में ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 89000 की नकदी चुरा कर ले गए। बोरुंदा पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया।
बोरुंदा पुलिस के अनुसार मादलिया निवासी सुरेश शर्मा पुत्र रामेश्वर दाधीच ने रिपोर्ट देकर बताया कि 30-31 जुलाई की मध्यरात्रि में उसके घर पर चोरों ने घुसकर सोने चांदी के जेवर नगदी की चोरी कर ली जिसमें सोने की रकम दादी जी की सोने की रखड़ी, सोने की कंठी, सोने के टॉप्स, चांदी का कंदोरा, चार चांदी की रिमझोला, रोकड़ ₹12000 व माताजी की सोने की रखड़ी, सोने की कंठी, सोने के लुंग, 2 जोड़ी चांदी का कंदोरा, तीन चांदी की पायल, छः चांदी की चूड़ियां तथा 70 हजार रुपए रोकड़ यह सब चोरी हो गए। पास में स्थित बाबूलाल के सोनी के मकान पर लगे कैमरे सुबह देखने पर पता चला कि चार-पांच अज्ञात चोर इधर-उधर हाथों में लोहे के सरिए व लाठी लेकर घूमते हुए नजर आए जो करीब रात को 2:30 बजे से गले में जाते हुए दिखाई दे रहे है वापस निकलने का टाइम सुबह 4 का कैमरे में कैद हुआ। कैमरे में तीन-चार अज्ञात लोगों द्वारा इधर-उधर घरों में झांकना की रिकॉर्डिंग पाई गई है। मेरा चचेरा भाई पारसमल पुत्र मोहनलाल ब्राह्मण ने बताया कि एक सोना का रखड़ी सेट, सोने की झुमरियां, रोकड़ सात हजार रुपए व उसके भाई रामनिवास के जेवरात जो उसके पास रखे थे उसमें सोने का एक बोर, सोने की नथ, सोने की बाली व दो जोड़ी चांदी का कड़ला, चांदी के पायजेब, चांदी की बिछिया व अन्य सोने चांदी के आभूषण अज्ञात चोर बक्से व अलमारी के ताले तोड़ कर ले गए। एक साथ दो घरों में लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। बोरुंदा पुलिस ने जुर्म की धारा 457 व 380 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच मुख्य आरक्षी मनोज कुमार बेरवा के हवाले की। चोरी की सूचना पर सोमवार सवेरे चोरी के घटनास्थल पर मुख्य आरक्षी समयराम मीणा ने मौका मुआयना भी किया।