– भीतरी शहर में पानी के तेज बहाव में बाइक के साथ आदमी भी बहा, कई अन्य लोग भी वाहनों से गिर पड़े
नारद जोधपुर। शुक्रवार को दिनभर की उमस के बाद रात को बारिश शुरू हुई तो जोधपुर शहर के लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश का दौर एक बार शुरू हुआ तो काफी देर तक चला और भीतरी शहर में हालात भयावह नजर आए। सड़कों पर तेज बहाव के बीच कई दुपहिया वाहन बहते नजर आए, तो एक व्यक्ति तो अपनी बाइक बचाने के प्रयास में खुद भी बह गया। हालांकि, कुछ दूरी पर लोगों ने उस व्यक्ति को बचा लिया। उस व्यक्ति के सिर पर चोट भी लग गई थी। वहीं, एक दुपहिया वाहन पर सवार युवक भी तेज बहाव में असंतुलित होकर गिर पड़े और कुछ क्षण के लिए बहते चले गए, लेकिन संभलकर वे सड़क किनारे स्थित एक घर के बाहर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए।
शहर के कई इलाकों में घरों में घुसा पानी
शहर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बहता पानी घरों के भीतर तक पहुंचने लग गया। बताया जाता है कि मंडोर कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित जीरा मंडी में भी बारिश से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसकी असलियत शनिवार सुबह मंडी खुलने पर ही सामने आ पाएगी। वहीं शहर की कई बस्तियों के कच्चे घरों में भी पानी घुसने की सूचनाएं प्रशासन तक पहुंची।