तिंवरी। एक शाम सिद्ध श्री नखत बन्ना के नाम विशाल भजन संध्या 19 अक्टूबर गुरुवार को तिंवरी में रात्रि 8 बजे से नखत बन्ना धाम पर आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति के भवानी सिंह पंवार ने बताया कि भजन संध्या में गायक कलाकार बादरराम बावरली एवं शम्भू राणा की पार्टी द्वारा भजनों की सरिता बहाई जाएगी। भजन संध्या के सफल आयोजन को लेकर समिति सदस्यों एवं भक्तजनों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया वही मन्दिर प्रांगण की साफ सफाई करते हुए सजाया गया है।