– JEE, NEET की कोचिंग और नामी स्कूल समूह के पिपरली रोड स्थित संस्थान-घर पर छानबीन शुरू
Income Tax raids in Sikar
Income Tax Survey in Sikar
नारद सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे के ठीक 6 दिन बाद सीकर में आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी हुई, तो कोचिंग (Coaching) संस्थानों व स्कूल (Schools) संचालकों में खलबली मच गई। 2 अगस्त को अचानक शुरू हुई आयकर विभाग की यह कार्रवाई सीकर (Sikar) के नामी कोचिंग व स्कूल संचालन समूह से जुड़ी है। आयकर विभाग 4 अलग-अलग टीमें समूह से जुड़े ठिकानों पर छानबीन करने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह आयकर विभाग की चार टीमें गोपनीय रूप से सीकर पहुंची और दोपहर होने से पहले सीकर में जेईई, एनईईटी की तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर, इसी समूह से जुड़ी एक नामी स्कूल इत्यादि के पालावास रोड, पिपरली रोड पर स्थित सेंटर पर पहुंची। अचानक पहुंची आयकर टीमों को देखकर संचालक भी एकबारगी हड़बड़ा गए, लेकिन वे कुछ दस्तावेज इधर-उधर कर पाते, उससे पहले इनकम टैक्स टीमों के अधिकारियों ने स्थिति अपने नियंत्रण में ले ली।
पूरे शहर में खलबली
कोचिंग सेंटर व स्कूल समूह से जुड़े चार ठिकानों पर आयकर टीमों की छानबीन शुरू होने की खबर कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और कोचिंग-स्कूल से जुड़े कुछ संस्थान तो एकबारगी बंद हो गए।