29.7 C
Jodhpur

स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

spot_img

Published:

भोपालगढ़ । उपखंड स्तरीय 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह कस्बे में धूमधाम से मनाया गया । तहसीलदार रामेश्वर छाबा के दिशा निर्देश से स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़,प्रधान शांति राजेश जाखड़ ,शिव करण सैनी,नारायण राम जाखड़,राजेश जाखड़,विकास अधिकारी रामकिशोर चौधरी,पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दिलीप चौधरी जय प्रकाश देवड़ा,महावीर चौधरी सहित कई अतिथि मौजूद रहे।

स्वाधीनता दिवस पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ,कार्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवम कर्मचारी, सामाजिक कार्य करने वाले एवम भामाशाह सहित 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।जिसमें डॉक्टर दिलीप चौधरी,ओमप्रकाश,गिरधारी सिंह,प्रकाश देवड़ा,नरेंद्र चौधरी,भूपेंद्र सारण,मनोहर राम,किशन गोपाल,हनुमान राम,बक्सा राम,प्रदीप सारण,हिम्मत सिंह ,भैरा राम डूडी, महावीर गौड़, प्रेमसुख चौधरी, महिपाल सिंह, पुखराज, राकेश, चंद्रशेखर दाधीच ,भागीरथ चौधरी,श्रवण, विनोद सोलंकी, प्रेमाराम ,भगवती गोदारा, राजू मोहम्मद, परसा राम,रामनिवास डूडी ,दिनेश मेघवाल, हरि सिंह राठौड़, शकील चिश्ती, कालूराम, पदमाराम ,महिपाल परिहार, चौथी देवी ,गौरव शर्मा, मोतीलाल,रविंद्र, अभिलाषा, रामेश्वर, मुकेश भाटी,छैल दान, खुशबू ,महादेव ,संगीता, सीमा ,बबीता 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंचों द्वारा ध्वजा रोहन किया गया। मंच संचालन हेम सिंह सोलंकी एवम महेंद्र सागर ने किया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img