नारद भोपालगढ़। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चो को शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के उद्देश्य से सरकार द्वारा आईएमआई 5.0 प्रोग्राम के तहत प्रथम चरण में दूर दराज क्षेत्रों, ढाणियों और ईंट भट्टा जैसे एरिया और अन्य टीकाकरण से वंचित बच्चो का वैक्सिनेशन किया जायेगा।
एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे,इसी उद्देश्य से सभी चिकित्सा अधिकारियो,सीएचओ,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशाओं को पूर्व में सर्वे करवा एसे बच्चो को चिन्हित करवा दिया गया। 7 अगस्त से होने वाले इस सघन अभियान में ऐसे बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा। बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी ने बताया कि हमारी टीम बेहतर कार्य करते हुवे प्रत्येक बच्चे को टीकाकरण करवाने के प्रतिबद्ध है।
#Intensified mission Indradhanush in Bhopalgarh block from August 7