नारद भोपालगढ़। जाट समाज बनाड़ रोड तेजल विकास संस्थान के तत्वाधान में प्रतिभा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।संस्थान के अध्यक्ष रामदयाल डुडी ने बताया कि 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं , अधिकारी वर्ग, खिलाड़ी जिसमें 150 व संस्थान के भामाशाह 125 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी नशे से हमेशा दूर रहे। इसके साथ ही युवाओं में जो फोन की लत लग गई है। वह बंद कर देनी चाहिए। आधुनिक युग में फोन का सदुपयोग करना चाहिए जबकि ज्यादातर लोग दुरुपयोग करने लगे हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, राज्यमंत्री बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी, प्रोफ़ेसर गंगाराम जाखड़,जाट महासभा के उपाध्यक्ष शेराराम सारण, पार्षद आईदानराम सारण सहित कई अतिथि मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने बालिका शिक्षा पर भी जोर देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापु़राम चौधरी ने किया।