33.3 C
Jodhpur

करणी माता मेले की भीड़ में महिला के गले से आभूषण तोड़ा

spot_img

Published:

मतोड़ा। थाना क्षेत्र के सुवाप स्थित करणी माता मंदिर पर दर्शनार्थ आई महिला के गले से सोने की ठूसी काट ले जाने के आरोप में मतोड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। जांच सहायक उपनिरिक्षक राधाकृष्ण कर रहे है। थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि हरीओम नगर भीकमकोर, पुलिस थाना ओसियां निवासी श्यामलाल (59) पुत्र दुलाराम ब्राम्हण ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे मैं परिवार सहित थाना क्षेत्र के सुवाप स्थित करणी माता मंदिर पर दर्शनार्थ गए थें, वहां पर मेरी पत्नी गीतादेवी के गले में पहनी सोने ठूसी भीड़ में कोई तोड़ कर ले गया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img