जोधपुर। चुनावी रण में बात मारवाड़ की और खासकर सबसे हॉट सीट जोधपुर (Jodhpur) की। जहां कुछ दिनों पहले ‘मोदी तूझसे बैर नहीं, शेखावत तेरी खैर नहीं’ जैसे नारे सुनने को मिल रहे थे, वहीं शनिवार को भी भाजपाइयों की आपसी खींचतान देखने को मिली।
आचार संहिता लागू होने के बाद जोधपुर में एक चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा नेताओं के बीच ही तीखी नोंकझोंक हो गई। जिसमें एक भाजपा नेता तो यहां तक कह डाला कि मोदी जी के बिना गज्जू बन्ना सरपंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते।
जोधपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने लगातार तीसरी बार गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी बदलाव करते हुए करणसिंह उचियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) को प्रत्याशी घोषित कर चुनाव को रोमांचक बना दिया है।
दो समर्थ राजपूत प्रत्याशी आमने-सामने हों, तो मुकाबला कांटे का हो ही जाता है। दोनों ही प्रत्याशी मजबूत माने जाते हैं, क्योंकि सामाजिक स्तर पर दोनों का पर्याप्त प्रभाव है। इस आमने-सामने की टक्कर में भाजपाइयों द्वारा शेखावत का खुलकर विरोध करना चुनावी रण को कांटे का बना दिया है। एक तरफ शेखावत अपनी ही पार्टी में पिछले कई महीनों से चल रही नाराजगी से जूझते नजर आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस से नया चेहरा सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चुनावी रण के बीच जोधपुर में मीडिया चैनल्स की ओपन डिबेट में भाजपा के नेता ही आपस में उलझ पड़े। खुलेआम शेखावत का विरोध कर रहे राजस्थान प्रदेश राजपुरोहित महासभा के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता सतीश सिंह राजपुरोहित भाटेलाई ने तो यहां तक कह डाला कि शेखावत ने अब तक के कार्यकाल में कुछ भी काम नहीं करवाए हैं। ये मोदी जी के पीछे 10 साल जीते हैं। मैं खुद भाजपा से हूं और पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हूं। अगर मोदी जी नहीं हो, तो ये गज्जू बना सरपंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते। देखें ये वीडियो… https://youtu.be/CA5qwW9dJEM
इसी तरह पोकरण के पदमसिंह सोनावड़ा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे राजसिंह नामक व्यक्ति से मोबाइल पर बात करते हुए कहते हैं कि उनकी आदर्श ग्राम पंचायत को सांसद शेखावत ने गोद लिया था, लेकिन उनके गांव में एक रुपया भी विकास के लिए खर्च नहीं किया। आज भी गांव के लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर है। सुनिये ऑडियो… https://youtu.be/CA5qwW9dJEM
ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है शेरगढ़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुलाबसिंह राठौड़ का। इसमें गुलाबसिंह ने तो शेखावत पर समाज को ही आपस में लड़ाने के आरोप लगाए हैं। शेखावत को मिठा ठग करार देते हुए कहते हैं कि शेखावत के आने के बाद उन्होंने पूरे राजपूत समाज की ऐसी-तैसी कर दी है। सुनिए गुलाबसिंह की बात- https://youtu.be/CA5qwW9dJEM