33.3 C
Jodhpur

पुलिस का धरपकड़ अभियान: 10 दिनों में जोधपुर रेंज पुलिस टीमों ने पकड़े 1523 वांछित बदमाश

spot_img

Published:

– विशेष अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी, नकबजनी, धोखाधड़ी, पुलिस पर हमला, संगठित अपराध, भगौड़े और वारंटियों को धर दबोचने के लिए गठित की गईं थी हर जिले में टीमें

नारद जोधपुर। जोधपुर पुलिस रेंज के सभी जिलों में वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत 10 दिनों में 1523 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें संगठित – असंगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, नकबजनी, धोखाधड़ी, पुलिस पर हमला, भगौड़े और वारंटियों सहित अन्य श्रेणी के मामलों में वांछित आरोपी शामिल हैं। अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेंगे।

आईजी (जोधपुर रेंज) जयनारायण शेर ने बताया कि रेंज के सभी पुलिस जिलों में थाना स्तर तक 11 से 20 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए सभी रेंज के वृत्ताधिकारियों को प्रभावी सुपरविजन कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया था। इसी की पालना में रेंज में संगठित अपराध और गैर जमानती अपराधों के मामलों में वांछित 287 बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीमों ने 41, पाली में 43, जालोर में 46, सिरोही में 62, जैसलमेर में 34 और बाड़मेर 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

इसी तरह, रेंज में गिरफ्तार कुल 130 स्थाई वारंटियों में जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 10, पाली द्वारा 61, जालोर द्वारा 23, सिरोही द्वारा 10 जैसलमेर द्वारा 6 एवं बाड़मेर द्वारा 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। वहीं, रेंज के जिलों में लम्बे समय से फरार चल रहे वर्ष 2012 का 1, वर्ष 2015 के 3, वर्ष 2016 का 1, वर्ष 2017 का 1 तथा 2018 के 3 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं। जबकि, वर्ष 2022 एवं 2023 के विभिन्न मुख्य न्यायालयों द्वारा जारी स्थाई वारंट के वारंटी, यथा पोक्सो एक्ट न्यायालय के 2 एनडीपीएस कोर्ट का 1 तथा एसटी एससी कोर्ट के 4 स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार किये गये हैं।

प्रतिकात्मक फोटो – अभियान के दौरान पकड़े गए बदमाश

14 भगौड़े भी चढ़े पुलिस की गिरफ्त में

आईजी शेर के अनुसार जोधपुर रेंज में कुल 14 भगौड़े गिरफ्तार किये गये। जिसमें पाली द्वारा 6, जालोर द्वारा 3, सिरोही द्वारा 1 एवं बाड़मेर द्वारा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें नकबजनी का 1, एनडीपीएसएक्ट के 4 एवं धोखाधड़ी-छल के 5 भगौड़े सम्मिलित हैं।

प्रतिकात्मक फोटो – अभियान के दौरान पकड़े गए बदमाश

दुस्साहसी बदमाश सहित कई अन्य भी चढ़े हत्थे

  • पुलिस बल पर हमला कर ईनामी मुलजिम भगाराम को छुड़ाकर ले जाने वाले फरार भगौडा अपराधी रमेश कुमार पुत्र भगाराम, जाति जाट, निवासी घोलपालिया नाडा, थाना आरजीटी, बाड़मेर को अभियान के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।
  • वर्ष 2018 में पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर में मादक पदार्थों की तस्कारी के प्रकरण में फरार भगौड़ा मुलजिम (1) आईदानराम पुत्र गोकलाराम जाट निवासी सरणी पन्जी, सदर बाडमेर, वर्ष 2018 में पुलिस थाना साण्डेराव जिला पाली में (2) दिनेश पुत्र बाबूराम निवासी सरपंचो की ठाणी सालोडी थाना राजीव नगर जोधपुर, वर्ष 2020 में पुलिस थाना रायपुर जिला पाली में (3) किशनलाल पुत्र गिरधारीलाल निवासी सारण गुर्जर मौहल्ला थाना गंगरार जिला चितौडगढ, वर्ष 2022 में पुलिस थाना देसूरी जिला पाली में (4) केलाश पुत्र पन्नालाल निवासी राशमी जिला चितौडगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की ।
  • पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालोर में वर्ष 2020 में धोखाधड़ी के तीन प्रकरणों में फरार चल रहे मुल्जिम (1) भंवर सिंह पुत्र बाल सिंह, निवासी पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, गोईली चौराहा, सिरोही को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।
  • पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही में वर्ष 2022 में धोखाधड़ी कर फरार चल रहे मुल्जिम जितेन्द्र सिंह पुत्र मुलतान सिंह निवासी लवारन पुलिस थाना चामू जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस थाना पाली जिला पाली में वर्ष 2022 में धोखाधड़ी कर फरार चल रहे मुल्जिम अनिल गादिया पुत्र उगमराज निवासी पीपलिया बाजार ब्यावर जिला अजमेर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
  • इसी प्रकार वर्ष 2021 में नकबजनी कर फरार चल रहे मुल्जिम अर्जुन सिंह पुत्र पण्डित सिंह उर्फ राहुल निवासी भादरलाउ जिला पाली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
  • विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत जोधपुर रेंज में कुल 1092 गिरफ्तारी वारंटों की पालना करवाई गई। जिसमें क्रमशः जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 190, पाली द्वारा 235, जालोर द्वारा 112, सिरोही द्वारा 110, जैसलमेर द्वारा 215 एवं बाड़मेर द्वारा 230 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img