29.9 C
Jodhpur

आखिरकार ज्वाइंट डायरेक्टर को लेना पड़ा यू-टर्न, जमा होंगे यूटीबी नर्सेज अभ्यर्थियों को दस्तावेज

spot_img

Published:

  • कार्यालय घेराव व प्रदर्शन के बीच राजस्थान नर्सेज एसोशिएसन की एंट्री, कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे नवनियुक्त अध्यक्ष जगदीश जाट
  • अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा करवाने का आदेश जारी होने के बाद खत्म हुआ धरना
    नारद जोधपुर। कोरोना काल COVID PERIOD में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग CMHO JODHPUR में यूटीबी पर नर्सिंगकर्मियों की भर्ती के संबंध में कथित एकतरफा जांच रिपोर्ट बनाकर कुछ अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित रखने की कोशिशें आखिरकार असफल सिद्ध हो गई। कुछ ऐसा ही कहा सोमवार से आंदोलन पर उतरे यूटीबी नर्सेज ने। मौका था स्थानीय ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय पर धरने का। इस मामले में संयुक्त निदेशक को इन नर्सेज की बात को मजबूरन तब सुनना पड़ा, जब राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की भी इसमें एंट्री हो गई। इसके बाद संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर गर्ग ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर स्पष्ट कर दिया कि जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, उन्हें तीन दिन में जमा करवाने की मोहलत दी जाएगी। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए।
    इससे पहले धरना दे रहे नर्सिंग कर्मचारियों का समर्थन में मंगलवार को नर्सेज नेता जगदीश जाट भी पहुंचे और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त निदेशक JOINT DIRECTOR HEALTH JODHPUR कार्यालय पर नारे लगाते हुए प्रदर्शन के साथ संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर गर्ग का घेराव किया। तत्पश्चात हुई वार्ता में तय बिंदुओं के अनुसार संयुक्त निदेशक डॉ. गर्ग ने यूनियन पदाधिकारियों को रात करीब आठ बजे इस आशय का पत्र दिया। तब जाकर नर्सेज ने धरना समाप्त किया
    नर्सेज नेता जगदीश जाट ने बताया कि चिकित्सा विभाग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर के अधीन यूटीबी पर लगाए गए नर्सिंग कर्मचारी अपनी नियुक्ति से बेवजह के विवादों में है और 27 महीनों से अपने वेतन तक को तरस रहे हैं। दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा झूठी और मिथ्या जांच रिपोर्ट बिना तथ्यों के आधार पर बनाकर जारी की जा रही है जिसके विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आज दस्तावेज जमा करवाने के आदेश किए गए है एवम अब निदेशालय स्तर से जांच कमेटी पुनः गठित करने के आदेश जारी करने की मांग की जायेगी और यदि आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा प्रदर्शन के दौरान नर्सेज नेता सुरेंद्र पाल चौधरी, संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब सिंह गहलोत सहित बड़ी संख्या में यूटीबी नर्सेज उपस्थित थे।
[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img