35.8 C
Jodhpur

राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में जोधपुर की कृति ने फिर जीता स्वर्ण

spot_img

Published:

– बीकानेर में 27 से 29 अगस्त को आयोजित हुई प्रतियोगिता, व्यक्तिगत मुकाबले में भी जीता ब्रॉन्ज

नारद बीकानेर/जोधपुर। बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में जोधपुर की कृति स्वामी ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन करते हुए गोल्ड जीतने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं, व्यक्तिगत मुकाबलों के दौर में भी कृति ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी साक्षी मीणा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। कोच लक्ष्मीनारायण स्वामी के मार्गदर्शन में कृति लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गत 27 से 29 अगस्त को बीकानेर में बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव अनिल जोशी के अनुसार 29 को फाइनल मुकाबले के दौरान व्यक्तिगत मुकाबले व टीम मुकाबले खेले गए। इनमें श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए। फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि बीएनपी इंटीरियर्स के फाउंडर एमडी पूनम कुलरिया रहे। कुलरिया ने बीकानेर में इस तरह के आयोजन को अपने आप में बेमिसाल करार दिया। ऐसे आयोजन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन में देखने को मिलते हैं, लेकिन पहली बार बीकानेर जैसे शहर में देखना बहुत अच्छा लग रहा है। कुलरिया ने कहा कि वह हमेशा ही बीकानेर के खेल व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहते हैं और भविष्य में भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने की, वहीं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बतौर विशिष्ट अतिथि  मौजूद रहीं। आयोजन के अंतिम मुकाबलों के दौरान निर्णायक बजरंग तंवर, हरदीप सिंह, मुकेश सुथार, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य रहे।

इन्हें भी मिला पदक

– कंपाउंड पुरुष टीम में बीकानेर स्वर्ण पदक, सीकर सिल्वर पदक, एनल फाउंडेशन कांस्य पदक

– रिकर्व पुरुष टीम में जीएसटी फाउंडेशन स्वर्ण पदक, जयपुर सिल्वर पदक, बीकानेर कांस्य पदक

– इंडियन राउंड पुरुष टीम में श्रीगंगानगर स्वर्ण पदक, जयपुर सिल्वर पदक, जीएसटी कांस्य पदक मिला

– इंडियन राउंड महिला टीम में बीकानेर स्वर्ण पदक, श्रीगंगानगर सिल्वर पदक, हनुमानगढ़ कांस्य पदक मिला

#Jodhpur’s Kriti again won gold in the state level archery championship.

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img