41 C
Jodhpur

जोधपुर के मिर्ची बड़े ने भूला दिया मुंबई के वड़ा पाव का स्वाद: आशीष विद्यार्थी

spot_img

Published:

# Bollywood Actor Ashish Vidyarti in Jodhpur

नारद जोधपुर। जोधपुर शहर जितना दाल बाटी के लिए फेमस है, उतना ही मिर्ची बड़े के लिए भी विश्वविख्यात है। ऐसे में कोई सेलिब्रेटी जोधपुर आए और यहां का मिर्ची बड़ा नहीं खाए, ये संभव नहीं है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला शुक्रवार को, जब बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी जोधपुर पहुंचे, तो यहां अपनी अनाम फिल्म की शुटिंग शुरू करने से पहले यहां का मिर्ची बड़ा चखा। विद्यार्थी अपणायत के इस शहर में मिले आदर सत्कार से ही नहीं बल्कि यहां के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े के स्वाद से भी काफी प्रभावित हुए।

सरदारपुरा क्षेत्र में स्थित एक नमकीन की दुकान पर आशीष विद्यार्थी ने ना सिर्फ मिर्ची बड़े का स्वाद चखा बल्कि मोगर व मावे की कचौरी के अलावा लहसुन के कोफ्ते और प्याज की कचौरी का स्वाद भी लिया। इस दौरान अपने चहेते स्टार को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई और लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। उन्हें विद्यार्थी ने भी निराश नहीं किया और सहजता से उनके साथ फोटो भी खिंचवाते दिखे। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जोधपुर के मिर्ची बड़े के बारे में अब तक सुना ही था, लेकिन इसका स्वाद चखने के बाद मुंबई के वडा पाव का स्वाद भी भूल गया। वास्तव में जोधपुर शहर की शाही सब्जियां व दाल बाटी ही नहीं यहां के मिर्ची बड़े भी बड़े स्वादिष्ट है। उन्होनें कहा कि मिर्ची बड़ा भी इतना स्वादिष्ट है कि खाते ही रहें, लेकिन मन नहीं भरता।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img