जोधपुर। शहर के बासनी इलाके स्थित के.के. कॉलोनी को बरसों बाद पट्टे नसीब हुए है। कुड़ी भगतासनी पंचायत समिति प्रांगण में जेडीए जोधपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरुवार को लगाए गए कैंप में इस कॉलोनी से जुड़े खसरा संख्या 5, 8, 10 व 31 के पट्टे वितरण के साथ आवेदन भी लिए गए। कैंप में जेडीए कर्मचारियों ने तथा जेडीए के नवनियुक्त उपायुक्त राजपाल यादव ( जोन द्वितीय ) ने आवेदको की फाइलों का निस्तारण किया। साथ ही के के कॉलोनी के पदाधिकारियों द्वारा उपायुक्त यादव का साफा व माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर के के कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत, सचिव भानाराम विश्नोई, उप सचिव अमित शर्मा, उपाध्यक्ष बुधाराम गुर्जर, संरक्षक रामबक्ष विश्नोई, उपस्थित थे और जेडीए उपायुक्त के साथ साथ समस्त स्टाफ और सरकार का पट्टे वितरण के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।