35.8 C
Jodhpur

केसरिया कंवर मेला: आस्था का रैला, कोड़ा नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

spot_img

Published:

– चामू के निकटवर्ती बारनाऊ पंचायत के राजस्व ग्राम केसरिया कंवर नगर में भरा मेला

नारद चामू। क्षेत्र के बारनाऊ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम केसरिया कंवर नगर स्थित केसरिया कंवर मंदिर परिसर में रविवार को केसरिया कंवर का मेला भरा। मेले में नाथाडाऊ, पंडितो का बास, देवानियां, गोदेलाई, प्रहलाद पुरा, भेड़, भाखरी, बन्नो का बास, गोपालपुरा, लोड़ता, गिलाकोर,ठाडिया सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने मंदिर में धोक देकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मेले में प्रसादी, मिठाईयां, खिलौने,मनिहारी की हाट बाजार लगी। हाट बाजार में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की। मेले में कोड़ा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। केसरिया कंवर के भोपो द्वारा कोड़ा नृत्य किया गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। भजन कलाकार द्वारा मनमोहक भजनों की उपस्थितियां दी गई।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img