31.1 C
Jodhpur

किसान महापड़ाव : पांचवें दौर की वार्ता में बनी धरना खत्म करने पर सहमति

spot_img

Published:

– किसानों और डिस्कॉम प्रबंधन में बिजली गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सहित अन्य मांगों पर बनी बात

नारद तिंवरी। बिजली आपूर्ति के मुद्दे को लेकर जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के बाहर किसानों का महापड़ाव आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया। इससे पहले डिस्कॉम प्रबंधन किसानों के प्रतिनिधिमंडल की पांचवें दौर की वार्ता हुई। जिसमें बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक सहमति बन गई। इनमें मुख्य रूप से वोल्टेज में सुधार व ट्रिपिंग रोकने के लिए सभी सोलर ऊर्जा उत्पादक इकाइयों पर रिएक्टिव पॉवर बैलेंस के लिए कैपेसिटर लगाने] ,सभी 33/11 जीएसएस पर ऑटोमेटिक कैपेसिटर लगाने, प्राथिमकता के आधार पर किसानों के ट्यूबवेल पर डिस्कॉम द्वारा एलटी कैपेसिटर लगाने, विभिन्न 132 जीएसएस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्लॉक मैनेजमेंट हेतू 22 अगस्त को विजिट करने का निर्णय लिया गया। इस पर किसानों ने सहमति जताते हुए धरना खत्म करने का निर्णय लिया।

जले हुए ट्रांसफार्मर व अन्य मुद्दे

दोनों पक्षों की वार्ता में जले हुए ट्रांसफार्मर सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि प्रत्येक सब डिविजन स्तर पर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ट्रांसफार्मर आरक्षित रहेंगे। वहीं, लंबित कृषि कनेक्शन 30 अक्टूबर तक जारी करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रतिदिन का प्लान बनाकर उसकी सूचियां भी प्रत्येक सब डिविजन पर चस्पा की जाएगी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img