नारद भोपालगढ़। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने उपनिदेशक पद पर पदोन्नति उपरांत कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा में कार्य ग्रहण किया। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग में अभी हाल ही में हुई पदोन्नति में मनोहर लाल मीणा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद से शिक्षा विभाग के उपनिदेशक पद पर बुधवार को कार्य ग्रहण किया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अल्पुराम टाक ने बताया कि उपनिदेशक पद पर पदोन्नत होने पर मनोहर लाल मीणा ने वर्तमान कार्यालय में कार्य ग्रहण किया। आगामी आदेश तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ही कार्यरत रहेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वाधान में मीणा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला प्रवक्ता कुलदीप गोदारा, भागीरथ भनंगा, श्रवण डूडी, जय किशन सारण, रामचंद्र जाखड़, छगनाराम मेघवाल, ओमप्रकाश शर्मा, अरविंद कृष्णा जाखड़, विनोद वर्मा, सुरेंद्र सैनी,राजू एवं अनेक शिक्षक एवं ऑफिस कर्मचारी मौजूद रहे।